पद्मविभूषण से सम्मानित फिल्म निर्माता-अभिनेता अक्किन्नी नागेश्वर राव का निधन-(23-JAN-2014) C.A

| Thursday, January 23, 2014
फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित तेलुगू फिल्म निर्माता-अभिनेता अक्कीनेनी नागेश्वर राव (ए नागेश्वर राव) का कैंसर से हैदराबाद में 22 जनवरी 2014 को निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे.  ए नागेश्वर राव को 'एएनआर' भी कहा जाता था. ए नागेश्वर राव की प्रमुख फ़िल्में 'तेनालीराम कृष्णा', 'देवदास', 'माया बाजार' और 'मिस्साम्मा' ‘‘बातासारी’’, ‘‘तेनाली रामकृष्ण’’ प्रेम नगर’’ और ‘‘प्रेमाभिषेकम’’ हैं.
ए नागेश्वर राव के परिवार में तीन बेटियां और दो बेटे हैं. ए नागेश्वर राव के पुत्र नागार्जुन तेलुगू और हिंदी फ़िल्मों के अभिनेता हैं. अभिनेता नागार्जुन की पत्नी अमला भी हिन्दी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.

ए नागेश्वर राव से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए राव को वर्ष 2011 में देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. उससे पहले उन्हें 'पद्मश्री' से भी सम्मानित किया गया था.
ए नागेश्वर राव को ही तेलुगू फिल्मोद्योग को तत्कालीन मद्रास से हैदराबाद लाने का श्रेय दिया जाता है.
• 75 वर्षों के अपने फिल्मी करियर में ए नागेश्वर राव ने लगभग 250 तेलुगू, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम किया.
ए नागेश्वर राव ‘‘मानम’’ शीर्षक से बनाई जा रही फिल्म में अभिनय कर रहे थे, इसमें उनके परिवार की तीनों पीढ़ियों- वह स्वयं, उनके छोटे पुत्र नागार्जुन और पोते नाग चैतन्य ने काम किया.
नागेश्वर राव ने अपनी पत्नी अन्नपूर्णा के नाम पर अन्नपूर्णा स्टूडियोज की स्थापना की जिनका निधन वर्ष 2011 में हुआ था.  
ए नागेश्वर राव श्वेत श्याम फिल्मों में भी काम किया है.
ए नागेश्वर राव का जन्म तटीय आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में वर्ष 1924 में एक किसान परिवार में हुआ था.
ए नागेश्वर राव की पहली फिल्म ‘‘धर्मपत्नी’’ थी. इस फिल्म में उन्होंने एक महिला का किरदार निभाया था.
बांग्ला लेखक शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित तेलुगु फिल्म ‘‘देवदास’’ में नागेश्वर राव ने भूमिका निभाई. बिमल राय ने जब इसका हिन्दी रीमेक बनाया तो देवदास की भूमिका दिलीप कुमार ने निभाई.
ए नागेश्वर राव ने खुद ‘‘सुदीगुंदालु’’ फिल्म बनाई जिसमें उन्होंने युवाओं को आत्महत्या के खिलाफ संदेश दिया.


0 comments:

Post a Comment