ग्रे केनेथ टूमे का जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से इस्तीफा-(18-JAN-2014) C.A

| Saturday, January 18, 2014
जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ) ग्रे केनेथ टूमे ने जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ)  पद से 16 जनवरी 2014 को इस्तीफा दे दिया. ग्रे केनेथ टूमे को जून 2013 में निकोस कारदासिस के स्थान पर जेट एयरवेज का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया था. जेट के मुख्य वित्तीय अधिकारी रविशंकर गोपालकृष्णन को सीईओ की नियुक्त किए जाने तक जेट एयरवेज के कार्यवाहक सीईओ नियुक्त किया गया.
ग्रे केनेथ टूमे से समाधित मुख्य तथ्य
ग्रे केनेथ टूमे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं.
ग्रे केनेथ टूमे को जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ) के पद पर तीन साल के अनुबंध पर जून 2013 में नियुक्त किया गया था.
जेट एयरवेज में शामिल होने से पहले ग्रे केनेथ टूमे एयर न्यूजीलैंड समूह के सीईओ और पापुआ न्यू गिनी के एयरलाइन्स पीएजी के सीईओ पद पर अपनी सेवाएं दे चुके थे.

जेट एयरवेज भारत की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू विमान सेवा है जिसने नवंबर 2013 में संयुक्त अरब अमीरात के एतिहाद एयरवेज को अपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी.


0 comments:

Post a Comment