बंग भूषण पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री सुचित्रा सेन का निधन-(18-JAN-2014) C.A

| Saturday, January 18, 2014
बंग भूषण पुरस्कार से सम्मानित एवं बंगाली अभिनेत्री सुचित्रा सेन का कोलकाता में 17 जनवरी 2014 को निधन हो गया. वह 82 वर्ष की थीं. उनका जन्म 16 अप्रैल 1931 को पश्चिम बंगाल के पबना जिले हुआ था. उनका मूल नाम रमा दासगुप्ता था.
सुचित्रा सेन से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
सुचित्रा सेन को बंगाली सिनेमा की ग्रेटा गार्बो के नाम से जाना जाता था और वह  60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
सुचित्रा सेन की सबसे यादगार फ़िल्में हिंदी में आंधी और बंगाली में दीप ज्वेले जाय थीं.
सुचित्रा सेन को फिल्म आंधी के लिए फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.
सुचित्रा सेन की अन्य उल्लेखनीय बंगाली फिल्मों में सात पाके बंधा, अग्निपरीक्षा और सप्तपदी शामिल हैं.
सुचित्रा सेन ने वर्ष 1955 में अपनी पहली हिंदी फिल्म देवदास में पारो की भूमिका निभाई, जो बिमल रॉय द्वारा बंगाली क्लासिक देवदास का फ़िल्मी प्रस्तुतीकरण थी. फिल्म में उन्होंने दिलीप कुमार और वैजयंती माला के साथ नायिका की भूमिका निभाई थी.
वर्ष 1963 में सुचित्रा सेन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली अभिनेत्री बनीं. उन्होंने मॉस्को फिल्म समारोह में अपनी फिल्म सप्तपदी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.  
वर्ष 2012 में सुचित्रा सेन को पश्चिम बंगाल सरकार से बंग भूषण पुरस्कार प्राप्त हुआ.


0 comments:

Post a Comment