शेन वॉर्न को विश्व ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया-(26-JAN-2014) C.A

| Sunday, January 26, 2014
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न को विश्व ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए  23 जनवरी 2014 को राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया. शेन वॉर्न की भूमिका ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिनरों को प्रशिक्षित करना. विश्व ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट मार्च  2014 में बांग्लादेश में आयोजित होना है.
शेन वॉर्न दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद मार्च 2014 से टीम के साथ जुड़ेंगे. ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन ट्वेंटी-20 मैच 9,  12 एवं 14 मार्च 2014 को खेलना है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न टीम के मुख्य कोच डैरेन लेहमैन के साथ मिलकर काम करेंगे.

जॉर्ज बेली ऑस्ट्रेलियाई ट्वेंटी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान है. वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की सूची में आठवें स्थान पर स्थान पर है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच डैरेन लेहमैन ने शेन  वार्न की भूमिका टीम के लिए एक महत्वपूर्ण साबित होगी.

शेन वॉर्न से संबंधित तथ्य
शेन वॉर्न को वर्ष 2000 में क्रिकेट विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा सदी के पांच विजडन क्रिकेटरों में शामिल किया गया था. इस सूची में चयनित होने वाले एकमात्र विशेषज्ञ गेंदबाज थे.
शेन वॉर्न ने आधिकारिक तौर पर जुलाई 2013 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था.
शेन वॉर्न ने अपना पहला टेस्ट मैच वर्ष 1992 में खेला था. टेस्ट एवं एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1000 से अधिक विकेट शेन वॉर्न के नाम है.
शेन वॉर्न ने जनवरी 2007 में ऑस्ट्रेलिया के 5-0 से एशेज श्रृंखला जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
शेन वॉर्न ने वर्ष 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में क्रिकेट खेलने के लिए हस्ताक्षर किए राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए एक कोच एवं कप्तान की भूमिका निभाई.


0 comments:

Post a Comment