कैलाश मेघवाल 14वीं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित-(23-JAN-2014) C.A

| Thursday, January 23, 2014
कैलाश मेघवाल 14वीं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सर्वसम्मति से 22 जनवरी 2014 को चुने गये. इनका नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं विपक्ष के नेता द्वारा प्रस्तावित किया गया था.
इस प्रस्ताव का अनुमोदन रामेश्वर डूडी ने किया. विदित हो कि कैलाश मेघवाल 20 दिसंबर 2013 से 21 जनवरी 2014  तक राज्य में खनन मंत्री थे. विधानसभा अध्यक्ष बनने के पश्चात मेघवाल ने 21 जनवरी 2014 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

कैलाश मेघवाल राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 14 वीं राजस्थान विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए. कैलाश मेघवाल 6 वीं राजस्थान विधानसभा से लगातार निर्वाचित हो रहे है.  

इसके अलावा, राज्य के 200 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 143 नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर प्रद्युमन सिंह ने शपथ दिलाई. प्रद्युमन सिंह प्रथम विधानसभा से लेकर 14 वीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य है.

सर्वप्रथम वसुंधरा राजे ने विधानसभा में पद की शपथ ली. अन्य 12 विधायकों को उनके नाम के वर्णानुक्रम में मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी.

राजस्थान विधानसभा  से संबंधित तथ्य
प्रथम राजस्थान विधानसभा सत्र (1952-57) का उद्घाटन 31 मार्च, 1952 को किया गया.
• 14 वीं राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल (2013-2018) तक होगा.
राजस्थान की वर्तमान राज्यपाल मार्गेट अल्वा है.


0 comments:

Post a Comment