बांगुइ की मेयर कैथरलीन सांबा-पांजा केंद्रीय अफ्रीकी गणतंत्र के अंतरिम राष्ट्रपति चुनी गईं-(22-JAN-2014) C.A

| Wednesday, January 22, 2014
बांगुइ की मेयर कैथरलीन सांबा-पांजा केंद्रीय अफ्रीकी गणतंत्र (सीएआर) की अंतरिम राष्ट्रपति 20 जनवरी 2014 को चुनी गईं. इसके साथ ही वह इस पद पर बैठने वाली पहली महिला बन गईं. उन्होंने अंतरिम संसद द्वारा दूसरे दौर के मतदान में अपने प्रतिद्वंद्वी डिजायर कोलिन्बा को 53 के 75 मतों से हराया. कैथरलीन सांबा-पांजा ने मिशेल जोटोटिया का स्थान लिया. मिशेल जोटोटिया ने हिंसा रोकने में असफल होने और पूर्ववर्ती औपनिवेशिक सत्ता फ़्रांस और स्थानीय नेताओं के दबाव में आकर राष्ट्रपति पद से 10 जनवरी 2014 को त्यागपत्र दे दिया था.
कैथरलीन सांबा-पांजा पर देश में शांति बहाल करने की बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि 19 जनवरी 2014 को बांगुइ में दो मुसलमानों की हत्या कर उन्हें जला दिए जाने की घटना से बांगुइ हिंसा की चपेट में आ गया है.

इस समय सीएआर में हिंसा रोकने के लिए 4000 अफ्रीकी सैनिक और 1600 फ्रांसीसी सैनिक मौजूद हैं तथा विदेश मंत्री के निर्णय के अनुसार यूरोपीय संघ के 500 सैनिक और लगाए जाने हैं.


0 comments:

Post a Comment