उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने “समाजवादी पेंशन योजना” को मंजूरी प्रदान की-(29-JAN-2014) C.A

| Wednesday, January 29, 2014
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने समाजवादी पेंशन योजनाको 28 जनवरी 2014 को मंजूरी प्रदान की. समाजवादी पेंशन योजनाका लाभ प्रदेश के 40 लाख गरीब परिवारों को मिलना है.
समाजवादी पेंशन योजनासे सम्बंधित मुख्य तथ्य 
समाजवादी पेंशन योजना के तहत चयनित परिवार को हर महीने ई-पेमेंट के माध्यम से 500 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी.
योजना की निर्धारित शर्तों को पूरा करने पर प्रतिवर्ष पेंशन में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी करने का प्रावधान है, लेकिन पेंशन की अधिकतम राशि 750 रुपये होगी.
इस योजना को वित्त वर्ष 2014-15 से लागू किया जाना है.
 • “समाजवादी पेंशन योजनाउत्तर प्रदेश में पहले से चल रही रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजनाका स्थान लेगी.
विदित हो कि बसपा प्रमुख मायावती ने बेहद गरीबी का जीवन जी रहे लोगों को आर्थिक मदद देने के लिए :महामाया गरीब आर्थिक मदद योजनाअक्टूबर 2010 में शुरू की थी. बाद में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस योजना का नाम बदलकर रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजनाकर दिया था. रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत प्रदेश के 25 लाख परिवारों में से प्रत्येक को दो छमाही किस्तों में 400 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन दी जाती थी.


0 comments:

Post a Comment