भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर राकेश खुराना हार्वर्ड कॉलेज के डीन नियुक्त-(24-JAN-2014) C.A

| Friday, January 24, 2014
भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर राकेश खुराना को हार्वर्ड कॉलेज का डीन 23 जनवरी 2014 को नियुक्त किया गया. प्रोफेसर राकेश खुराना को डीन का प्रभार 1 जुलाई 2014 से ग्रहण करना है. प्रोफेसर खुराना इस पद पर एवलीन हैमंड्स का स्थान लेंगे. हार्वर्ड कॉलेज, हार्वर्ड विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज है. यह कॉलेज स्नातक डिग्री कार्यक्रम संचालित करता है.
इस नियुक्ति के साथ ही प्रोफेसर राकेश खुराना का नाम भारतीय मूल के शिक्षाविदों की लंबी सूची में शामिल हो गया.
 
 प्रोफेसर राकेश खुराना से संबंधित तथ्य
इस नियुक्ति से पूर्व वह हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (HBS) में नेतृत्व विकास के प्रोफेसर है, एवं कला और विज्ञान संकाय में समाजशास्त्र के प्रोफेसर है.
प्रोफेसर राकेश खुराना हार्वर्ड में काबोट हाउस के सह मालिक है.
प्रो. राकेश खुराना ने वर्ष 1998 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल एवं कला और विज्ञान के हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल के एक संयुक्त कार्यक्रम के माध्यम से अपनी पीएचडी प्राप्त की.
प्रो. राकेश खुराना अमेरिका में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में भारतीय मूल के शिक्षाविदों के क्लब के अध्यक्ष है.
प्रोफेसर राकेश खुराना "हैंडबुक फॉर टीचिंग लीडरशिप थ्योरी एंड प्रैक्टिस" (2010) एवं "द हैंडबुक फॉर टीचिंग लीडरशिप" (2012) पुस्तकों के सहलेखकहैं.


0 comments:

Post a Comment