सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट 2014-(28-JAN-2014) C.A

| Tuesday, January 28, 2014
सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट-2014 (Syed Modi International India Grand Prix title 2014) 26 जनवरी 2014 को संपन्न हो गया. इसका आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाबू बनारसी दास बैडमिंटन परिसर में किया गया. इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 1.20 लाख डॉलर है.
सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट-2014 के विजेता निम्नलिखित हैं:-

महिला एकल वर्ग 
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को 21-14, 21-17 से पराजित कर सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट-2014 के महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया. साइना नेहवाल सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में चीन की ज़ुआन डेंग को हराया.

इस प्रतियोगिता के दौरान विश्व बैडमिन्टन रैंकिंग के महिलाओं के एकल वर्ग साइना नेहवाल को 9वां और पीवी सिंधु को 11वां स्थान प्राप्त है.

पुरुष एकल वर्ग 
पुरूष एकल के फाइनल में चीन के शुए सोंग ने भारत के राष्ट्रीय चैम्पियन के श्रीकांत को 21-16, 19-21, 13-21 से पराजित किया. 

महिला युगल वर्ग 
महिला युगल वर्ग में चीन की किंगचेन चेन (Qingchen chen) और यी फैन जिया की जोड़ी ने चीन की ही यू झियान (Yu Xiaohan) और हुआंग याकियांग (Huang Yaqiong) की जोड़ी को पराजित किया.
पुरुष युगल वर्ग 
पुरुषों के युगल वर्ग में ली जुनहुई  (Li Junhui) और चीन के लियू युचेन (Liu Yuchen) ने हमवतन केजिंग हुआंग (Kaixiang Huang ) और सी वाई झेंग (Si Wi Zheng) को 21-17, 19-21, 22-20 से हराया.


0 comments:

Post a Comment