20वें स्क्रीन अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार फरहान अख्तर को दिया गया-(18-JAN-2014) C.A

| Saturday, January 18, 2014
20वें स्क्रीन अवार्ड्स में दीपिका पादुकोण और फरहान अख्तर को क्रमश: सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार 15 जनवरी 2014 को प्रदान किया गया. दीपिका पादुकोण को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार उनकी फिल्म 'राम-लीला' के लिए और फरहान अख्तर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए दिया गया.
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के अतिरिक्त दीपिका ने फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए सबसे लोकप्रिय चॉइस अवार्ड (महिला) भी जीता. वर्ष 2013 में उनकी चार ब्लॉकबस्टर फ़िल्में आईं, जिनके नाम थे 'रेस 2', 'ये जवानी है दीवानी', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'राम-लीला'. चारों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर 100-करोड़ के क्लब में शामिल हुईं.

सबसे लोकप्रिय चॉइस अवार्ड (पुरुष) 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए शाहरुख खान को दिया गया. अमिताभ बच्चन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया.
20वें स्क्रीन पुरस्कार की सूची 
स्पेशल जूरी अवार्ड निर्देशक आनंद गांधी ने 'शिप ऑफ़ थीसियस' के लिए जीता.
रामनाथ गोयनका मेमोरियल अवार्ड जॉन अब्राहम ने फिल्म 'मद्रास कैफे' के लिए जीता.
वर्ष की सर्वश्रेष्ठ ऑन-स्क्रीन जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को 'आशिकी 2' के लिए दिया गया.
सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार – 'भाग मिल्खा भाग'
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार शूजीत सरकार को फिल्म 'मद्रास कैफे' के लिए
सर्वश्रेष्ठ कहानी पुरस्कार – 'बीए पास' के लिए मोहन सिक्का को.
सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले कत्ल कर दिए गए वकील शाहिद आजमी (शाहिद) की बायोपिक के लिए हंसल मेहता, समीर गौतम सिंह और अपूर्व असरानी को.
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार सौरभ शुक्ल और स्वरा भास्कर को क्रमश: फिल्म 'जॉली एलएलबी' और 'राँझना' के लिए
नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) ऋषि कपूर को फिल्म  'डी डे' के लिए जीता, जिसमें उन्होंने दाउद इब्राहीम की भूमिका निभाई.
नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) शिल्पा शुक्ला ने 'बीए पास' में अपने उत्तेजक ड्रामा के लिए जीता.  
कॉमिक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार ऋचा चड्ढा ने 'फुकरे' के लिए जीता.
सबसे उदीयमान नवागत पुरस्कार (पुरुष) सुशांत सिंह राजपूत ने 'काई पो चे' के लिए जीता.
सबसे उदीयमान नवागत पुरस्कार (महिला) आईदा ई-कशेफ ने 'शिप ऑफ़ थीसियस' के लिए जीता.
सबसे उदीयमान पदार्पित निर्देशक रितेश बत्रा ने 'लंचबॉक्स' के लिए जीता.


0 comments:

Post a Comment