सामाजिक कार्यकर्ता इला पाठक का संक्षिप्त बीमारी के बाद
अहमदाबाद में 9 जनवरी 2014
को निधन हो गया. वह 80 वर्ष की थीं. इला पाठक
के निधन की जानकारी चरखा नामक एनजीओ ने दिया.
इला पाठक से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• इला पाठक अहमदाबाद महिला कार्रवाई समूह (एडब्ल्यूएजी) की संस्थापक सचिव थीं.
• इला पाठक मूवमेंट फार सेक्युलर डेमोक्रेसी की सदस्य रहीं.
• वह पीपुल यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (People Union for Civil Liberties, पीयूसीएल) की उपाध्यक्ष थी.
• वह शांति और स्वतंत्रता के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला संघटन (Women’s International League for Peace and Freedom,WILPF) की भारत में अध्यक्ष रहीं.
• वह अहमदाबाद महिला एक्शन ग्रुप (Ahmedabad Women’s Action Group, AWAG) की संस्थापक सदस्य रहीं.
• इला पाठक का जन्म वर्ष 1933 में हुआ था.
• उनका अंतिम संस्कार थालतेज श्मशान (अहमदाबाद) घाट में किया गया.
इला पाठक से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• इला पाठक अहमदाबाद महिला कार्रवाई समूह (एडब्ल्यूएजी) की संस्थापक सचिव थीं.
• इला पाठक मूवमेंट फार सेक्युलर डेमोक्रेसी की सदस्य रहीं.
• वह पीपुल यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (People Union for Civil Liberties, पीयूसीएल) की उपाध्यक्ष थी.
• वह शांति और स्वतंत्रता के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला संघटन (Women’s International League for Peace and Freedom,WILPF) की भारत में अध्यक्ष रहीं.
• वह अहमदाबाद महिला एक्शन ग्रुप (Ahmedabad Women’s Action Group, AWAG) की संस्थापक सदस्य रहीं.
• इला पाठक का जन्म वर्ष 1933 में हुआ था.
• उनका अंतिम संस्कार थालतेज श्मशान (अहमदाबाद) घाट में किया गया.
0 comments:
Post a Comment