सामाजिक कार्यकर्ता इला पाठक का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन-(12-JAN-2014) C.A

| Sunday, January 12, 2014
सामाजिक कार्यकर्ता इला पाठक का संक्षिप्त बीमारी के बाद अहमदाबाद  में 9 जनवरी 2014 को निधन हो गया. वह 80 वर्ष की थीं. इला पाठक के निधन की जानकारी चरखा नामक एनजीओ ने दिया.
इला पाठक से सम्बंधित मुख्य तथ्य
इला पाठक अहमदाबाद महिला कार्रवाई समूह (एडब्ल्यूएजी) की संस्थापक सचिव थीं.
इला पाठक मूवमेंट फार सेक्युलर डेमोक्रेसी की सदस्य रहीं.  
वह पीपुल यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (People Union for Civil Liberties, पीयूसीएल) की  उपाध्यक्ष थी.
वह शांति और स्वतंत्रता के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला संघटन (Women’s International League for Peace and Freedom,WILPF) की भारत में अध्यक्ष रहीं.
वह अहमदाबाद महिला एक्शन ग्रुप (Ahmedabad Women’s Action Group, AWAG) की संस्थापक सदस्य रहीं.
इला पाठक का जन्म वर्ष 1933 में हुआ था.
उनका अंतिम संस्कार थालतेज श्मशान (अहमदाबाद) घाट में किया गया.


0 comments:

Post a Comment