घरेलू प्राकृतिक गैस मूल्य निर्धारण दिशानिर्देश 2014 पर सरकारी अधिसूचना जारी-(12-JAN-2014) C.A

| Sunday, January 12, 2014
पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने घरेलू प्राकृतिक गैस मूल्य निर्धारण दिशानिर्देश 2014 की अधिसूचना 10 जनवरी 2014 को जारी की.
भारत सरकार ने एनईएलपी के तहत गैस मूल्य नीति की मंजूरी पांच वर्ष के लिए दी थी. यह नीति अप्रैल 2009 से शुरू हुई थी और अप्रैल 2014 में इसकी समीक्षा की जानी है.

भारत सरकार ने पेट्रोलियम उद्योग में उत्पादन शेयरिंग कंट्रैक्ट (पीएससी) पर विचार के लिए मई 2012 में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. सी रंगराजन की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी. समिति को अन्य बातों के अलावा घरेलू उत्पादित गैस के मूल्य का आधार तय करने तथा वास्तविक मूल्य निर्धारण की देखरेख के लिए एक ढ़ांचा तथा दिशानिर्देश तय करना था. समिति ने दिसम्बर 2012 में अपनी रिपोर्ट सौंपी. भारत सरकार ने 27 जून 2013 को प्राकृतिक गैस मूल्य निर्धारण दिशानिर्देश को मंजूरी दी.

भारत सरकार ने पहले के निर्णय के अनुसार 19 दिसम्बर 2013 को एनईएलपी ब्लॉक केजी-डीडब्ल्युएन-98/3 की डी1 तथा डी3 गैस खोज के लिए दिशानिर्देशों की उपयुक्तता को मंजूरी किया था. यह मंजूरी अलग से अधिसूचित होने वाली बैंक गारंटी के शर्त के साथ दी गई.

यह दिशानिर्देश घरेलू तौर पर उत्पादित सभी प्राकृतिक गैस, चाहे कोई स्रोत हो, के लिए है. यह दिशानिर्देश 01 अप्रैल 2014 से प्रभावी होगा.


0 comments:

Post a Comment