हरीश चंद्र मीणा सुरक्षा सचिव के रूप में नियुक्त-(28-JAN-2014) C.A

| Tuesday, January 28, 2014
हरीश चंद्र मीणा को कैबिनेट सचिवालय में 24 जनवरी  2014 को सुरक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया गया. हरीश चंद्र मीणा को अपनी सेवानिवृत्ति 30 सितंबर 2014 तक यह पद ग्रहण करना है.
हरीश चंद्र मीणा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वर्ष 1976  बैच के अधिकारी है. हरीश चंद्र मीणा ने  राजस्थान में पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्य किया है.
सुरक्षा सचिव से संबंधित तथ्य
सुरक्षा सचिव राज्य सरकारों एवं केन्द्रीय पुलिस बलों द्वारा जैमर की खरीद से संबंधित नीति के संबंध में एक नोडल प्राधिकरण है.
सुरक्षा सचिव विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) का शीर्ष प्रशासनिक प्रमुख होता है. यह प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्रियों की भारत एवं विदेश में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए जिम्मेदार होता है.
विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के सभी परिचालन प्रस्तावों को सुरक्षा सचिव कार्रवाई करने के लिए मंजूरी देते है.
यह संकट प्रबंधन योजना एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (NCMC) की तैयारी एवं समीक्षा से संबंधित कार्य के लिए जिम्मेदार है. साथ ही संघ युद्ध बुक को अद्यतन करने के लिए भी जिम्मेदार होता है.


0 comments:

Post a Comment