पर्यावरण और वन मंत्रालय ने तवांग II जलविद्युत परियोजना का अनुमोदन किया-(13-JAN-2014) C.A

| Monday, January 13, 2014
केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय ने 9 जनवरी 2014 को अरुणाचल प्रदेश में तवांग-II जलविद्युत परियोजना को अनुमति प्रदान की. यह परियोजना अरुणाचल प्रदेश में जंग के निकट फोरब्रिज के अनुप्रवाह में तवांगचू नदी पर स्थापित की जानी है.
अरुणाचल प्रदेश में 800 मेगावाट की तवांग-II जलविद्युत परियोजना नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) द्वारा निष्पादित की जाने वाली इस परियोजना की अनुमानित लागत 6112.30 करोड़ रुपये है. इस परियोजना से सभी उत्तर-पूर्वी राज्यों को लाभ होगा और इससे 3622 मिलियन यूनिट सालाना जेनरेट होने की संभावना है. तवांग परियोजना के लिए भूमिगत प्रयोग हेतु 19.6 हेक्टेयर सहित 116 हेक्टेयर वन-भूमि के डाइवर्जन की आवश्यकता होगी.
पर्यावरण और वन मंत्रालय ने परियोजना को कुछ शर्तों पर अनुमोदित किया है. ये शर्तें इस प्रकार हैं:-
•    एनएचपीसी क्षतिपूरक वन की लागत राज्य के वन विभाग को अंतरित करेगी;
•    एनएचपीसी को अपनी लागत पर डाइवर्ट की गई वन-भूमि की सीमा चिह्नित करने के लिए चार फीट ऊंचे पुनर्बलित सीमेंट कंक्रीट पिलर लगाने होंगे; और
•    एनएचपीसी को परियोजना के आस-पास वनस्पति और जीव-जंतुओं का रख-रखाव करना होगा.


0 comments:

Post a Comment