भारत और जापान ने पर्यटन के क्षेत्र में ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए-(24-JAN-2014) C.A

| Friday, January 24, 2014
भारत और जापान ने पर्यटन यात्राओं की सुविधा एवं दोनों देशों के बीच पर्यटन साझेदारी को मजबूत करने के लिए 22 जनवरी 2014 को ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
ज्ञापन के मुख्य तथ्य
भारत और जापान का सूचना एवं पर्यटन से संबंधित आंकड़ो का विनिमय.
होटल मालिकों सहित टूर ऑपरेटरों और पर्यटन हितधारकों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करना.
मानव संसाधन विकास में सहयोग के लिए विदेशी मुद्रा कार्यक्रमों की स्थापना करना.
दो तरह से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूर ऑपरेटर्स / मीडिया / राय निर्माताओं की यात्राओं का आदान प्रदान करना.
पदोन्नति, विपणन, गंतव्य विकास और प्रबंधन के क्षेत्र में अनुभवों का विनिमय.

वर्ष 2013 में सर्वाधिक 2.20 लाख पर्यटक जापान से भारत आये एवं सबसे अधिक संख्या में वीजा जापानी पर्यटकों के लिए जारी किए गए थे. बौद्ध विरासत स्थल भारत में जापानी पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण हैं.


0 comments:

Post a Comment