सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को रामानुजन गणित पुरस्कार 2014 से सम्मानित किया गया-(31-JAN-2014) C.A

| Friday, January 31, 2014

सुपर 30 कक्षाओं के संस्थापक एवं गणितज्ञ आनंद कुमार को वर्ष 2014 के रामानुजन गणित पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें गुजरात के राजकोट में आयोजित आठवीं राष्ट्रीय गणित कन्वेंशन में 27 जनवरी 2014 को दिया गया.
यह संस्था वंचितों परिवारों में से  चयनित 30 छात्रों को आईआईटी जेईई प्रवेश परीक्षा में नि: शुल्क आवासीय एवं कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराती है.

पुरस्कार के रूप में 20000 रुपए की नकद राशि परमाणु वैज्ञानिक पीताम्बर पटेल एवं जेजे रावल द्वारा आनंद कुमार को प्रदान किया गया.
रामानुजन गणित पुरस्कार से संबंधित तथ्य

रामानुजन गणित पुरस्कार एक वार्षिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार उस व्यक्ति को दिया जाता है, जिसके कम से कम तीन पत्र अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हो और वह व्यक्ति गणित के शिक्षण में शामिल हो.
प्रथम रामानुजन पुरस्कार से वर्ष 2005 में ब्राजील के मार्सेलो वियाना को सम्मानित किया गया.
वर्ष 2006 में इस पुरस्कार से भारत की सुजाता रामादोरई को सम्मानित किया गया था.

आनंद कुमार से संबंधित तथ्य
आनंद बिहार की सुपर 30 नामक संस्था के संस्थापक है.
वर्ष 2010 में आनंद कुमार को बिहार सरकार द्वारा सर्वोच्च शिक्षा पुरस्कार मौलाना अब्दुल कलाम आजाद पुरस्कार सम्मानित किया गया.
स्नातक की पढ़ाई के दौरान ब्रिटेन के गणितीय स्पेक्ट्रम एवं गणितीय राजपत्र में संख्या सिद्धांत पर आनंद कुमार का पत्र प्रकाशित किया गया.
आनंद कुमार को तीन बार अमेरिका गणितीय एसोसिएशन एवं अमेरिकन गणितीय सोसायटी गणितीय ने संयुक्त रूप से आमंत्रित किया.

सुपर 30 संस्था से संबंधित तथ्य
सुपर 30 संस्था को आनंद कुमार ने गणित के रामानुजन स्कूल के नाम से वर्ष 2002 में बिहार के पटना में स्थापित किया.
यह संस्था वंचितों परिवारों में से  चयनित 30 छात्रों को आईआईटी जेईई प्रवेश परीक्षा में नि: शुल्क आवासीय एवं कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराती है. सुपर 30 संस्था ने सामाजिक जागृति के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल की है.
सुपर 30 संस्था को टाइम पत्रिका ने वर्ष 2010 में एशिया की सर्वश्रेष्ठ सूची में शामिल किया था.
सुपर 30 संस्था को न्यूजवीक पत्रिका द्वारा दुनिया में चार सबसे अभिनव स्कूलों की सूची में शामिल किया गया.