इंडियाज़ न्यूक्लियर एनर्जी प्रोग्राम: फयूचर प्लान्स, प्रोसपेक्ट्स एण्ड कनसर्न पुस्तक का लोकार्पण-(08-NOV-2013) C.A

| Friday, November 8, 2013
इंडियाज़ न्यूक्लियर एनर्जी प्रोग्राम: फयूचर प्लान्स, प्रोसपेक्ट्स एण्ड कनसर्न: प्रोफेसर आर राजारमण
उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी द्वारा आयोजित एक समारोह में 'इंडियाज़ न्यूक्लियर एनर्जी प्रोग्राम: फयूचर प्लान्स, प्रोसपेक्ट्स एण्ड कनसर्न' पुस्तक का लोकार्पण 7 नवम्बर 2013 को किया. इस पुस्तक का संपादन प्रोफेसर आर राजारमण ने किया है.
'इंडियाज़ न्यूक्लियर एनर्जी प्रोग्राम: फयूचर प्लान्स, प्रोसपेक्ट्स एण्ड कनसर्न' पुस्तक
इस पुस्तक में परमाणु ऊर्जा से संबंधित जटिल विषयों पर विशेषज्ञों की राय दी गई है. इस पुस्तक में भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम से जुड़े लोगों की राय तथा भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के संबंध में अलग-अलग राय रखने वालों के विचार भी हैं.
विदित हो कि इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने कहा कि यह पुस्तक बहुत उपयोगी है और इससे परमाणु ऊर्जा पर जनमत बनाने में मदद प्राप्त होनी है.


Who: उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी
Where: नई दिल्ली
What: इंडियाज़ न्यूक्लियर एनर्जी प्रोग्राम पुस्तक का लोकार्पण
When: 7 नवम्बर 2013


0 comments:

Post a Comment