मध्य
प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर दास रोहानी का दिल का दौरा पड़ने से जबलपुर में 5 नवम्बर 2013 को निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे.
ईश्वर
दास रोहानी वर्ष 2003 से विधानसभा अध्यक्ष थे. सत्तारूढ़
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें जबलपुर छावनी विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था.
ईश्वर दास रोहानी के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह वर्ष 1998 में विधानसभा के उपाध्यक्ष बने थे.
• 30 जून 1946 को कराची (पाकिस्तान) जन्मे वरिष्ठ भाजपा नेता जबलपुर छावनी क्षेत्र से मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए लगातार चार बार निर्वाचित हुए.
• ईश्वर दास रोहानी वर्ष 1965 में भारतीय जनसंघ में शामिल हुए थे.
• उन्होंने वर्ष 1975 में आपातकाल के दौरान जेल में 19 महीने बिताए थे.
• ईश्वर दास रोहानी के परिवार में पत्नी, दो बेटे और चार बेटियां हैं.
• 30 जून 1946 को कराची (पाकिस्तान) जन्मे वरिष्ठ भाजपा नेता जबलपुर छावनी क्षेत्र से मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए लगातार चार बार निर्वाचित हुए.
• ईश्वर दास रोहानी वर्ष 1965 में भारतीय जनसंघ में शामिल हुए थे.
• उन्होंने वर्ष 1975 में आपातकाल के दौरान जेल में 19 महीने बिताए थे.
• ईश्वर दास रोहानी के परिवार में पत्नी, दो बेटे और चार बेटियां हैं.
Who: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर दास रोहानी
Where: जबलपुर, मध्य प्रदेश
What: निधन हो गया
When: 5 नवम्बर 2013
Why: दिल का दौरा पड़ने से
0 comments:
Post a Comment