भारत-रत्न एवं प्रो. सीएनआर राव चीनी विज्ञान अकादमी का विदेशी मानद सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय-(23NOV-2013) C.A

| Saturday, November 23, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
भारत-रत्न से सम्मानित वैज्ञानिक प्रो. सीएनआर राव को चीनी विज्ञान अकादमी (Chinese Academy of Science, सीएएस) का विदेशी मानद सदस्य चुना गया. इस चयन के साथ ही  प्रोफेसर सीएनआर राव चीनी विज्ञान अकादमी (Chinese Academy of Science, सीएएस) का विदेशी मानद सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक बन गए. इनका चयन सीएएस (Chinese Academy of Science, चीनी विज्ञान अकादमी) ने नवंबर 2013 को हुई महासभा में किया. 

विश्व के अनेक नोबेल पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध वैज्ञानिक इस अकादमी के सदस्य हैं.

प्रो. सीएनआर राव से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
प्रो.सीएनआर राव एक वैज्ञानिक हैं और उनकी पहचान ठोस पदार्थ और पदार्थ रसायन में एक विशेषज्ञ के रूप में है.
प्रो. सीएनआर राव जवाहर लाल नेहरू आधुनिक वैज्ञानिक अनुसांधान केंद्र, बेंगलूरू  (जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड सांइटिफिक रिचर्स) के संस्थापक एवं मानद अध्यक्ष हैं. 
वैज्ञानिक प्रो. सीएनआर राव को भारत-चीन वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए चीन के सर्वोच्च विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 
डॉ सीएनआर राव भारत के प्रधानमंत्री की वैज्ञानिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष हैं.
प्रो. सीएनआर राव विश्व की अनेक वैज्ञानिक अकादमियों यथा लंदन स्थित द रॉयल सोसाइटी, अमेरिका की नैशनल अकेडमी ऑफ साइंस, पोंटीफिकल अकेडमी ऑफ साइंस, जापान अकेडमी और रॉयल स्पेनिश अकेडमी ऑफ साइंसेज के लिए चुने जा चुके हैं. 
प्रो. सीएनआर राव को विश्व के विभिन्न विश्वविद्यालयों ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया है.
 
इनकी प्रमुख पुस्तकें निम्नलिखित है. 
एडवांस इन सॉलिड स्टेट कमेस्ट्री (Advances in Solid State Chemistry, 1986), नैनोक्रिस्टल: सिंथेसिस प्रोपर्टीज एंड एप्लीकेशंस (Nanocrystals: Synthesis, Properties and Applications, 2007), अंडरस्टैंडिंग कमेस्ट्री, (Understanding Chemistry, 1999), ट्रांजिशन मेटल ऑक्साइड (Transition Metal Oxides, 1995), Trends in Chemistry of Materials: Selected Research Papers of C.N.R. Rao (2008)
Who: प्रो. सीएनआर राव
Where: चीन
What: चीनी विज्ञान अकादमी का विदेशी मानद सदस्य
When: 4 नवंबर 2013


0 comments:

Post a Comment