देश के पहले भारतीय महिला बैंक का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उद्घाटन किया -(20-NOV-2013) C.A

| Wednesday, November 20, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के पहले भारतीय महिला बैंक का उद्घाटन 19 नवंबर 2013 को किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी और केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम उपस्थित थे. यह बैंक महाराष्ट्र के मुंबई के नरीमन पॉइंट पर स्थित एयर इंडिया बिल्डिंग में खोला गया.

भारतीय महिला बैंक का उद्घाटन एक साथ लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, गुवाहटी, मुंबई और गुवाहटी में महिला बैंक की शाखाएं खोली गईं. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.

केंद्र सरकार का दिल्ली और इंदौर में भी महिला बैंक की ब्रांच खोलने का प्रस्ताव है. हालांकि, वहां चुनाव के चलते अभी चुनाव आयोग ने महिला बैंक खोलने की अनुमति नहीं दी है.

केंद्र सरकार की 31मार्च 2014 तक महिला बैंक की 25 शाखाएं खोलने की योजना है.

भारतीय महिला बैंक की विशेषता 
इस बैंक में कर्मचारी और ग्राहक दोनों ही महिलाएं ही होंगी. इस बैंक से महिलाओं को अपनी मनपसंद घरेलू कामों के साथ-साथ छोटे-मोटे कारोबार के लिए कर्ज प्रदान किया जाएगा.

विदित हो कि वित्तवर्ष 2013-14 के बजट में वित्तमंत्री ने महिला बैंक का प्रस्ताव रखा था और उसके लिए 1,000 करोड़ रुपए पूंजी आवंटित की थी.
Who: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
What: देश के पहले भारतीय महिला बैंक का उद्घाटन
When: 19 नवंबर 2013