ब्रिटेन का 3000 पाउंड की सिक्योरिटी बॉन्ड वीजा नीति को समाप्त करने का निर्णय-(05-NOV-2013) C.A

| Tuesday, November 5, 2013
ब्रिटेन ने भारत समेत पांच देशों के विदेशी यात्रियों से 3000 पाउंड का सिक्युरिटी बॉन्ड लेने की विवादास्पद योजना वापस लेने का निर्णय 3 नवम्बर 2013 को किया.
इस योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य भारत, पाकिस्तान और नाइजीरिया सहित पांच देशों के लोगों की संख्या कम करना था, जो लघु अवधि वीजा समाप्त होने के बाद भी ब्रिटेन में रह रहे हैं. यदि वीजा समाप्त होने से पहले यात्री ब्रिटेन नहीं छोड़ते तो यह राशि जब्त करने का प्रावधान किया गया था.
इस सिक्योरिटी बॉंड वीजा नीति से संबंधित मुख्य तथ्य
इस योजना के तहत ब्रिटेन आने वाले लोगों को आगमन से पहले 3000 पाउंड का नकद बॉन्ड भरना होता था.
उनके स्वदेश लौटने में नाकाम होने पर यह रकम जब्त कर ली जाती थी.
विदित हो कि ब्रिटेन के उप-प्रधानमंत्री निक क्लेग ने इसके विरोध करने की चेतावनी दी थी जिसके बाद यह निर्णय किया गया. भारत ने भी मंत्री स्तरीय और आधिकारिक स्तर पर ब्रिटेन सरकार के सामने इस विवादास्पद बॉन्ड पर चिंता व्यक्त की थी.


Who: ब्रिटेन
What: 3000 पाउंड की सिक्योरिटी बॉन्ड वीजा नीति को समाप्त करने का निर्णय किया
When: 3 नवम्बर 2013


0 comments:

Post a Comment