भारत का 44वां अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव गोवा के पणजी में प्रारंभ -(23NOV-2013) C.A

| Saturday, November 23, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
भारत का 44वां अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (44th International Film Festival of India, IFFI) गोवा के पणजी में 20 नवंबर 2013 को प्रारंभ हुआ. अकादमी पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री सुजेन सरान्डोन इस फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर उपस्थित थे.
 
उद्घाटन समारोह में फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारत का पहला “वर्ष का फिल्म व्यक्तित्व का पुरस्कार” (इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी पुरस्कार) दिया गया. उसके बाद चेक फिल्म निर्देशक जीरी मेंजेल को लाइफ टाइम अचिवमेंट पुरस्कारसे सम्मानित किया गया. उनकी फिल्म डोन जुआंस के प्रदर्शन के साथ फिल्मोत्सव का प्रारंभ किया गया. फिल्मोत्सव के दौरान भारतीय और 75 देशों की कुल 328 फिल्में प्रदर्शित की जानीं हैं. गोवा में लगातार दस वर्ष से यह अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव हो रहा है.
Where: गोवा के पणजी में
What: भारत का 44 वां अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव
When: 20 नवंबर 2013