निशा देसाई बिस्वाल ने दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री के पद की शपथ ली-(25-NOV-2013) C.A

| Monday, November 25, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक निशा देसाई बिस्वाल ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री के पद की शपथ 21 नवंबर 2013 को ली. विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में आयोजित एक औपचारिक समारोह में जान के केरी ने निशा देसाई बिस्वाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. निशा देसाई बिस्वाल ने रॉबर्ट ब्लैक का स्थान लिया.

शपथ लेने के साथ ही निशा देसाई बिस्वाल पहली ऐसी भारतीय अमेरिकी बन गईं, जिन्हें दक्षिण और मध्य एशिया मामलों का विदेश उपमंत्री नियुक्त किया गया.

निशा देसाई बिस्वाल से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
वह वर्ष 2010 से यूएसएड में एशिया मामलों की सहायक प्रशासक के तौर पर काम कर रही हैं.
निशा देसाई बिस्वाल ने वर्जीनिया विश्वविद्यालय से स्नातक किया.
वह वर्ष 2005 से वर्ष 2010 तक अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में विदेश मामलों की उपसमिति में मेजॉरिटी क्लर्कके पद पर तैनात थीं.
वह वर्ष 2002 से वर्ष 2005 तक इंटर ऐक्शनमें नीति निदेशक के तौर पर काम कर चुकी हैं.
निशा देसाई बिस्वाल कई और महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. 
वह वर्ष 2011 से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना पर कांग्रेशनल एग्जीक्यूटिव कमीशन की सदस्य रही थीं.

विदित हो कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की महिला निशा देसाई बिस्वाल को दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री पद के लिए 18 जुलाई 2013 को नामित किया था. अमेरिकी सीनेट ने इनके नामांकन की मंजूरी वाशिंगटन में 16 अक्टूबर 2013 को दी
Who: निशा देसाई बिस्वाल
Where: अमेरिका
What: दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेशमंत्री के पद की शपथ
When: 21 नवंबर 2013


0 comments:

Post a Comment