विश्व कप गोल्फ टूर्नामेंट 2013 का ख़िताब ऑस्ट्रेलिया के जेसन डे ने जीता-(25-NOV-2013) C.A

| Monday, November 25, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
ऑस्ट्रेलिया के जेसन डे ने चौथे और अंतिम राउंड में एक अंडर 70 का कार्ड खेलकर 80 लाख डॉलर के विश्व कप गोल्फ टूर्नामेंट 2013 का खिताब 24 नवंबर 2013 को जीत लिया. 80 लाख डॉलर के विश्व कप गोल्फ टूर्नामेंट 2013 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के रायल मेलबर्न गोल्फ क्लब में 21 से 24 नवंबर 2013 के मध्य किया गया. 
विश्व कप गोल्फ टूर्नामेंट 2013 में जेसन डे का कुल स्कोर दस अंडर 274 रहा. ऑस्ट्रेलिया में उनकी यह पहली पेशेवर जीत है.

डेनमार्क के के थॉमस व्योर्न आठ अंडर 276 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम स्कॉट (सात अंडर 277) को तीसरा स्थान मिला.  
भारत के लाहिड़ी ने अंतिम राउंड में एक ओवर 72 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 25वें स्थान पर रहे. उनका कुल स्कोर तीन ओवर 287 रहा. भारत के गगनजीत भुल्लर ने आखिरी 60वें नंबर पर रहे.

टीम वर्ग स्पर्धा 
टीम वर्ग में ऑस्ट्रेलिया 17 अंडर 551 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर जबकि अमेरिका सात अंडर 561 के दूसरे स्थान पर रहा. इस प्रतियोगिता में डेनमार्क (पांच अंडर 563) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
 
भारतीय टीम 25 अंडर 593 के स्कोर के साथ 26वें और अंतिम स्थान पर रही.
Who: जेसन डे
Where: ऑस्ट्रेलिया के रायल मेलबर्न गोल्फ क्लब
What: विश्व कप गोल्फ टूर्नामेंट 2013 का खिताब
When: 24 नवंबर 2013


0 comments:

Post a Comment