अमेरिकी
की विश्व विख्यात सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जो
कि संकेतों को मौखिक तथा लिखित भाषा में एवं विलोमतः अनुवादित करने में सक्षम है.
इस संबंध में कंपनी द्वारा नवंबर के प्रथम सप्ताह में घोषणा की गयी.
चीन
के शोधकर्ताओं के सहयोग से तैयार किया गया अनुवादक उपकरण माइक्रोसॉफ्ट कीनेक्ट
संकेत भाषा अनुवादक एक प्रारूपिक प्रणाली है जो कि सांकेतिक भाषा की मुद्राओं को
समझती है तथा उन आकड़ों को मौखिक एवं लिखित और विलोमतः अनुवादित करती है. कीनेक्ट
उपकरण एक कंप्यूटर तथा संलग्न कैमरे से जुड़ा होता है जो कि संकेतों की मुद्राओं
की पहचान करता है.
माइक्रोसॉफ्ट
कीनेक्ट संकेत भाषा अनुवादक न सिर्फ प्रेषक बल्कि ग्राही के संकेतों की भी पहचान
करता है. यह विशेष रूप से बधिर लोगों के लिए काफी उपयोगी है. इस उपकरण के माध्यम
से दो विकलांग आपस में किसी सामान्य व्यक्ति की भांति वार्तालाप कर सकते हैं.
इस
उपकरण को चीन के बीजिंग यूनियन यूनिवर्सिटी के चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेस और
माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च एशिया ने मिलकर तैयार किया है.
Who: माइक्रोसॉफ्ट
What: संकेतों को मौखिक तथा लिखित भाषा
में एवं विलोमतः अनुवादित करने में सक्षम उपकरण
0 comments:
Post a Comment