महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्‍णा तीरथ ने राष्‍ट्रीय बाल कल्‍याण पुरस्‍कार-2012 प्रदान किए-(20-NOV-2013) C.A

| Wednesday, November 20, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्‍णा तीरथ ने दिल्‍ली हॉट में आयोजित वातसल्‍य मेले में वर्ष 2012 के राष्‍ट्रीय बाल कल्‍याण पुरस्‍कार 19 नवंबर 2013 को प्रदान किए. वर्ष 2012 के राष्‍ट्रीय बाल कल्‍याण पुरस्‍कार पांच संस्‍थानों और तीन व्‍यक्तियों को दिया गया.
 
राष्‍ट्रीय बाल कल्‍याण पुरस्‍कार 
यह पुरस्कार बाल विकास और कल्‍याण के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वालों को दिया जाता है. पुरस्‍कार में प्रत्‍येक संस्‍था को तीन लाख रूपये नकद और एक प्रशस्ति-पत्र तथा प्रत्‍येक व्‍यक्ति को एक लाख रूपये नकद और एक प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है.

वर्ष 2012 के राष्‍ट्रीय बाल कल्‍याण पुरस्‍कार प्राप्त करने वाली संस्‍थाओं की सूची  
1. अक्षय प्रतिष्ठान, नई दिल्‍ली
2. कस्‍तूरबा गांधी राष्‍ट्रीय मेमोरियल ट्रस्‍ट, नई दिल्‍ली
3. एसएमएसएस हिन्‍दू महिला मन्दिरम, तिरूअनन्तपुरम, केरल
4. उशास सेन्‍टर फॉर एक्‍सेप्‍शनल चिल्‍ड्रन, हूबली, कर्नाटक
5. थूटक नूनपूईतू टीम, आइजॉल, मिजोरम

वर्ष 2012 के राष्‍ट्रीय बाल कल्‍याण पुरस्‍कार प्राप्त करने वाली व्यक्तियों की सूची  
1. भरत लाल साहू, रायगढ़, छत्‍तीसगढ़
2. डॉ. एन रवीन्‍द्रन, केरल
3. शैलजा अशोक गोन्‍दाजे, महाराष्‍ट्र
Who: केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्‍णा तीरथ
Where: दिल्‍ली
What: राष्‍ट्रीय बाल कल्‍याण पुरस्‍कार
When: 19 नवंबर 2013