पंजाब एंड सिंध बैंक ने भारत पेट्रोलियम को पराजित कर 50वां टोरेक्स नेहरू सीनियर हॉकी टूर्नामेंट जीता-(27-NOV-2013) C.A

| Wednesday, November 27, 2013
पंजाब एंड सिंध बैंक ने भारत पेट्रोलियम को पेनाल्टी शूट आउट में 6-5 से पराजित कर 50वां टोरेक्स नेहरू सीनियर हॉकी टूर्नामेंट (Torex 50th Nehru hockey tournament) जीत लिया. 50वां टोरेक्स नेहरू सीनियर हॉकी टूर्नामेंट (Torex 50th Nehru hockey tournament) का फाइनल मैच दिल्ली  के शिवाजी स्टेडियम में 25 नवंबर 2013 को खेला गया. फाइनल में दोनों टीमें निर्धारित 70 मिनट तक 3-3 से बराबर थी. इंडियन आयल ने दक्षिण मध्य रेलवे को 9-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

पुरस्कार स्वरूप विजेता टीम पंजाब एंड सिंध बैंक को पांच लाख रुपये जबकि उपविजेता भारत पेट्रोलियम को ढाई लाख रुपये दिए गए.  तीसरे स्थान पर रही इंडियन आयल को एक लाख रुपये और चौथे स्थान पर रही दक्षिण मध्य रेलवे को 50 हजार रुपये मिले.

पंजाब-सिंध बैंक टीम के विक्रमजीत सिंह को उनके ओवरआल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए विक्रमजीत सिंह को छह लाख रुपये की कीमत की होंडा अमेज कार दी की गई.

50वां टोरेक्स नेहरू सीनियर हाकी टूर्नामेंट का आयोजन जवाहर लाल नेहरु हाकी टूर्नामेंट सोसायटी द्वारा 14 से 25 नवंबर 2013 के मध्य दिल्ली में किया गया. इसमें देश की शीर्ष 16 टीमों ने भाग लिया. 50वां टोरेक्स नेहरू सीनियर हाकी टूर्नामेंट का स्वर्ण जयंती वर्ष होने के कारण पुरस्कार राशि बढाकर दुगुनी कर दी गई.
Who: पंजाब एंड सिंध बैंक
Where: दिल्ली
What: 50वां टोरेक्स नेहरू सीनियर हॉकी टूर्नामेंट
When: 25 नवंबर 2013


0 comments:

Post a Comment