महिला और बाल विकास मंत्रालय ने असाधारण उपलब्‍धि के लिए राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार प्रदान किए -(16-NOV-2013) C.A

| Saturday, November 16, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
महिला और बाल विकास मंत्री कृष्‍णा तीरथ ने 14 नवंबर 2013 को बाल दिवस के अवसर पर वात्‍सल्‍य मेले में 22 बच्‍चों को उनकी असाधारण उपलब्‍धि के लिए राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार प्रदान किए. 

शतरंज के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिए दिल्लीं के मास्टर हर्षल साहनी को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया. जिन 21 बच्चों को रजत पदक प्रदान किए गए उनमें 10 लड़कियां शामिल है. 

पुरस्कार पाने वाले बच्चों में आंध्र प्रदेश की कुमारी एस. हर्षिता रेड्डी, असम के मास्टर धनराज सहरिया, चंडीगढ़ की कुमारी एम. श्रद्धा, छत्तीसगढ़ की कुमारी अंजली यादव, दमन और दीव के मास्टर हार्दिक जे. प्रकाश नायर, दिल्ली के मास्टर एए अरविंदा लोचानन, गुजरात के मास्टर वैष्णव चिन्मय सुरीलभाई, हरियाणा की कुमारी हरनाम सिंह, हिमाचल प्रदेश के मास्टर कुशाग्र रस्तोगी, जम्मू  कश्मीर की कुमारी करीहा जावेद, झारखंड की कुमारी सिम्पी कुमारी, कर्नाटक की कुमारी पूजा जी. प्रभु, केरल के मास्टर अक्षय वी. ए., महाराष्ट्र  के मास्टर उस्मान हनीफ पटेल, मणिपुर की कुमारी खगेमबाम बिंटा देवी, ओडिशा की कुमारी हर्षा पटनायक, पंजाब के मास्टर चिराग गुप्ता, राजस्थान की कुमारी मेघा गुप्ता , तमिलनाडु की कुमारी आर. अजीथा, उत्तर प्रदेश के मास्‍टर प्रणय फर्तेयाल और पश्चिम बंगाल के मास्टर मित्रभा गुहा शामिल है.

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की शुरूआत वर्ष 1996 में की गई थी. विजेता को पुरस्कार स्वरूप स्वर्ण पदक के साथ 20,000 रूपये नकद और एक प्रशस्ति पत्र तथा 21 रजत पदक के साथ 10,000 रूपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रतिवर्ष शिक्षा, कला, संस्कृति और खेल-कूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों के लिए 4 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चोंर को दिया जाता है.
Who: महिला और बाल विकास मंत्री कृष्‍णा तीरथ
What: राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार
When: 14 नवंबर 2013


0 comments:

Post a Comment