भारत एवं मलेशिया ने लोक प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये-(26-NOV-2013) C.A

| Tuesday, November 26, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
भारत तथा मलेशिया ने रणनीतिक साझेदारियों के तहत लोक प्रशासन एवं शासन प्रणाली के क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ाने हेतु 25 नवंबर 2013 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये. दोनों देशों के मध्य हुए समझौते के तहत आठ मुख्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा दिया जाना है, ये क्षेत्र हैं मानव संसाधन प्रबंधन, ई-प्रशासन, लोक वितरण प्रणाली, उत्तरदायित्व एवं पारदर्शिता, कौशल एवं क्षमता विकास एवं गुणवत्ता प्रवर्धन.
मलेशिया की ओर से समझौता ज्ञापन पर मलेशिया के लोक सेवा विभाग के महानिदेशक मोहम्मद जैबिदी जैनल (Mohamad Zabidi Zainal) तथा भारत की ओर से कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के सचिव संजय कोठारी ने हस्ताक्षर किये.
भारत एवं मलेशिया के मध्य इस समझौते के अनुसार विभिन्न उपक्रमों के माध्यम से सहयोग का आदान-प्रदान किया जाना है, जो कि निम्नलिखित हैं-
•    पर्यटन
•    कार्यशाला एवं सम्मेलन
•    लोक प्रशासन तथा शासन प्रणाली से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान
•    संयुक्त परियोजना क्रियान्वयन प्रणाली
•    प्रकाशनों का आदान-प्रदान

दोनों देशों के मध्य हुए समझौते के संबंध में मोहम्मद जैबिदी जैनल ने कहा, “इससे दोनों देशों में कारगर, अभिगम्य, पादरर्शी तथा दायित्वपूर्ण सिविल सेवा के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक विकास में सहयोग मिलेगा”.
Who: भारत तथा मलेशिया
What: समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
When: 25 नवंबर 2013
Why: लोक प्रशासन एवं शासन प्रणाली के क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ाने हेतु


0 comments:

Post a Comment