साहित्य नोबेल पुरस्कार विजेता उपन्यासकार डोरिस लेसिंग का लंदन में निधन-(18-NOV-2013) C.A

| Monday, November 18, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
साहित्य नोबेल पुरस्कार विजेता उपन्यासकार डोरिस लेसिंग का लंदन में 17 नवंबर 2013 को निधन हो गया. वह 94 वर्ष की उम्र की थीं. ब्रिटेन की डोरिस लेसिंग को 'गोल्डन नोटबुक' उपन्यास के लिए वर्ष 2007 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

उपन्यासकार डोरिस लेसिंग से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
डोरिस लेसिंग का जन्म पूर्व पर्सिया (अब ईरान) में 22 अक्टूबर 1919 को हुआ था. वह अपने प्रथम उपन्यास ग्रास इज सिंगिंगकी पांडुलिपि के साथ 30 वर्ष की उम्र में ब्रिटेन गईं. इसमें श्वेत किसान और अश्वेत नौकर के संबंधों की कहानी है. उनका पहला उपन्यास 'द ग्रास इज़ सिंगिंग' वर्ष 1950 में प्रकाशित हुआ था.
 
वर्ष 1962 में प्रकाशित 'गोल्डन नोटबुक' से उन्हें ख़्याति मिली. इस उपन्यास की नायिका अन्ना बुल्प एक लेखिका है, जो व्यक्तिगत और कला जगत के संकट में फंस गई है और अपने जीवन को विभिन्न भूमिकाओं में बंटा हुआ देखती है. वर्ष 2007 में 'गोल्डन नोटबुक' के लिए साहित्य के नोबेल पुरस्कार पाने वाली डोरिस लेसिंग यह सम्मान पानी वालीं सबसे बुजुर्ग लेखिका हैं. उस समय उनकी उम्र 88 वर्ष थी. वर्ष 1901 से प्रारंभ इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाली लेसिंग 11वीं महिला लेखिका हैं. 

ईरान में डोरिस जन्मीं लेसिंग, वर्ष 1949 में लंदन में बसने से पहले से जिम्बाब्वे में भी रहीं. एक लेखिका के तौर पर लेसिंग ने ख़ुद को नारीवादी आंदोलनों से दूर रखा था. उन्होंने अपने उपन्यासों का तानाबाना अफ़्रीका के सामाजिक और राजनीतिक अनुभवों के साथ ही मनोविज्ञान और विज्ञान कथाओं के इर्दगिर्द बुना था.

स्वीडिश अकादमी ने नोबेल प्रशस्ति पत्र में कहा था कि “यह उनका कुछ चुनिंदा पुस्तकों में से है जो बीसवीं सदी की महिला पुरुष संबंधों के बारे में जानकारी देती है”.
 
डोरिस लेसिंग के ने कुल 55 उपन्यास और कहानी संग्रह लिखीं. डोरिस लेसिंग की अन्य प्रमुख कृति 'दी समर बिफोर द डार्क' है. इनका नवीनतम उपन्यास है - " द क्लेफ्ट". इस उपन्यास का कथानक समुद्र के किनारे रहने वाले स्त्री-समुदाय क्लेफ़्टपर केन्द्रित है.
Who: नोबेल पुरस्कार विजेता उपन्यासकार डोरिस लेसिंग
Where: लंदन
What: निधन
When: 17 नवंबर 2013


0 comments:

Post a Comment