भारतीय
क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सचिन तेंदुलकर के सम्मान में सोशल नेटवर्किंग
साइट ट्विटर पर 'थैंक यू सचिन' नामक
अभियान की शुरूआत 6 नवम्बर 2013 को की.
'थैंक यू सचिन' अभियान का उद्देश्य
'थैंक यू सचिन' नामक अभियान का मुख्य उद्देश्य सचिन
तेंदुलकर को सम्मानित करना है. इसके साथ ही इस अभियान के तहत भारत और दुनिया भर के
प्रशंसकों को सचिन तेंदुलकर की खास तस्वीरों को हासिल करने का मौका प्राप्त होना
है. सचिन तेंदुलकर ने नवम्बर 2013 में अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा 10 अक्टूबर 2013 को की थी.
'थैंक यू सचिन' अभियान से संबंधित मुख्य तथ्य
• इन तस्वीरों में प्रशंसक को संबोधित करते हुए तेंदुलकर का संदेश और उनका
ऑटोग्राफ होना है.
• भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला (6 से 18 नवंबर 2013) के दौरान जो भी ट्विटर यूजर्स सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा में एट बीसीसीआई (@ BCCI) को थैंक यू सचिन (# Thank You Sachin) हैशटैग के साथ संदेश भेजेगा, उसे तुरंत सचिन की तस्वीर, संदेश और उनके हस्ताक्षर भेजे जाने हैं.
• ट्विटर और डिजिग्राफ ने मिलकर भारत और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिये सचिन तेंदुलकर के हस्ताक्षर वाली खास तस्वीर हासिल करने का अवसर प्रदान किया.
• भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला (6 से 18 नवंबर 2013) के दौरान जो भी ट्विटर यूजर्स सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा में एट बीसीसीआई (@ BCCI) को थैंक यू सचिन (# Thank You Sachin) हैशटैग के साथ संदेश भेजेगा, उसे तुरंत सचिन की तस्वीर, संदेश और उनके हस्ताक्षर भेजे जाने हैं.
• ट्विटर और डिजिग्राफ ने मिलकर भारत और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिये सचिन तेंदुलकर के हस्ताक्षर वाली खास तस्वीर हासिल करने का अवसर प्रदान किया.
Who: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल
बोर्ड
What: ट्विटर पर 'थैंक यू
सचिन' नामक अभियान की शुरूआत की
When: 6 नवम्बर 2013
0 comments:
Post a Comment