तीसरे एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत पांचवें स्थान पर-(11-NOV-2013) C.A

| Monday, November 11, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
तीसरे एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट (2013) में भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 10 नवंबर 2013 को ओमान को 6-1 से हराकर पांचवां स्थान प्राप्त किया. इस टूर्नामेंट में पांचवें और छठे स्थान के लिए भारत और ओमान के मध्य यह मैच जापान के काकामिगहारा में खेला गया. तीसरे एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट का स्वर्ण पदक पाकिस्तान और रजत पदक जापान ने जीता. एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट 2013 में कुल 6 टीमों ने भागा लिया.

पांचवें और छठे स्थान के लिए भारत और ओमान के मध्य खेले गए मैच में भारत ने दोनों हाफ में तीन-तीन गोल किए. भारत के आकाशदीप ने इस मैच में सर्वाधिक तीन गोल किए.

भारत की तरफ से कोठाजीत सिंह ने मैच के छठे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को शुरूआती बढ़त दिलायी. इसके पांच मिनट बाद गुरजिंदर सिंह ने एक अन्य पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके टीम की बढ़त दोगुनी कर दी. आकाशदीप सिंह ने 24वें मिनट में मनदीप के पास पर गोल करके भारत को मध्यांतर तक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. ओमान की तरफ से एकमात्र गोल मोहम्मद हूबैस अल शार ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया.

विदित हो कि पहली एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता भारत ने पाकिस्तान को पराजित कर जीती थी. इसका फाइनल मैच 11 सितंबर 2011 को चीन के ओर्डोस में खेला गया था. दूसरी एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता का स्वर्ण पाकिस्तान ने वर्ष 2012 में जीता था.
Who: भारत            
What: पांचवां स्थान
When: 10 नवंबर 2013


0 comments:

Post a Comment