कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों के निर्देशक और पटकथा लेखक डी राजेन्द्र बाबू का निधन-(05-NOV-2013) C.A

| Tuesday, November 5, 2013
कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों के जाने-माने निर्देशक और पटकथा लेखक डी राजेन्द्र बाबू का बंगलौर में दिल का दौरा पड़ने से 3 नवम्बर 2013 को निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे.
डी राजेन्द्र बाबू के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
डी राजेन्द्र बाबू ने तीन दशक पहले फिल्म जगत में कदम रखा और दक्षिणी भारतीय भाषाओं की 50 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया.
उन्होंने कई फ़िल्मों का लेखन और निर्देशन का कार्य किया.
कन्नड़ फ़िल्मों के अलावा उन्होंने मलयाली और हिन्दी के साथ-साथ तेलुगू फ़िल्मों का भी निर्देशन किया. 
उन्हें वर्ष 2012 में पुट्टना कंगल पुरस्कार (Puttanna Kanagal Award) से सम्मानित किया गया था.
वह कन्नड़ सिनेमा के एक जाने-माने निर्देशक थे.
उन्हें उनकी फिल्म हब्बा (Habba) के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए कर्नाटक राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियों हैं.
डी राजेन्द्र बाबू का जन्म 30 मार्च 1951 से हुआ था.


Who: निर्देशक और पटकथा लेखक डी राजेन्द्र बाबू
Where: बंगलौर
What: निधन हो गया
When: 3 नवम्बर 2013
Why: दिल का दौरा पड़ने से


0 comments:

Post a Comment