कन्नूर (केरल) बना देश का पहला शून्य भूमिहीन जिला-(04-NOV-2013) C.A

| Monday, November 4, 2013
केरल के कन्नूर जिले को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने 1 नवंबर 2013 को देश का पहला शून्य-भूमिहीन जिला घोषित किया. कन्नूर जिले के प्राधिकरणों ने अनुसूचित जनजाति के 85 परिवारों समेत 11118 लाभार्थियों को भूमि का आवंटन किया.
केरल का शून्य-भूमिहीन कार्यक्रम
केरल में संयुक्त प्रजातांत्रिक दल के शून्य-भूमिहीन कार्यक्रम का आरंभ कांग्रेस की प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा अक्टूबर 2013 में आरंभ किया गया. जिले के चिह्नित 243928 परिवारों में से प्रत्येक को तीन शतांश भूमि का वितरण किया जाना है.
कन्नूर जिला
केरल के 14 जिलों में एक कन्नूर है. इसका क्षेत्रफल 2966 वर्ग किमी है. कन्नूर के पूर्व में पश्चिमी घाट (कर्नाटक का कूर्ग जिला), दक्षिण में वायानाड जिला, पश्चिम में लक्षदीप सागर तथा उत्तर में केरल का कासारगोड़ जिला है.


Who: कन्नूर जिला
What: देश का पहला शून्य-भूमिहीन जिला घोषित
When: 1 नवंबर 2013


0 comments:

Post a Comment