सीसीईए ने पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर के प्रस्ताव को मंजूरी दी-(08-NOV-2013) C.A

| Friday, November 8, 2013
केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने पॉवरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के लिए चुकता पूंजी के 17 प्रतिशत के विनिवेश के प्रस्ताव को 7 नवम्बर 2013 को मंजूरी प्रदान की. फॉलो ऑन निर्गम (एफपीओ) में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी द्वारा 13 प्रतिशत नये शेयरों और सरकार द्वारा 4 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री शामिल है.
पॉवरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) जारी करने से प्राप्त होने वाले अतिरिक्त संसाधनों का इस्तेमाल अपने निवेश कार्यक्रमों में किया जाना है. इससे अगले दो वित्तवर्षों के लिए कंपनी के निवेश कार्यक्रमों को पूरा करने के वास्ते 56 अरब रुपये की धनराशि जुटाने में मदद प्राप्त होनी है.
फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ)
इसके तहत शेयर बाजार में पहले से ही सूचीबद्ध किसी सार्वजनिक कंपनी द्वारा निवेशकों को शेयर जारी किए जाते हैं. फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर को दूसरा पब्लिक ऑफर भी कहा जाता है. जब शेयर बाजार में सूचीबद्ध कोई कंपनी फंड जुटाने के लिए सार्वजिनक तौर पर अपने शेयर बेचने की पेशकश करती है तो इसे फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर कहते हैं.


Who: केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति
What: पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर के प्रस्ताव को मंजूरी दी
When: 7 नवम्बर 2013


0 comments:

Post a Comment