वैज्ञानिकों ने ओफियूशस नामक तारामंडल में एक ब्लैक होल खोजा-(08-NOV-2013) C.A

| Friday, November 8, 2013
वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से लगभग 22000 प्रकाश वर्ष दूर, ओफियूशस नामक तारामंडल में एक ब्लैक होल खोजा है. जिस ग्लोबुलर क्लस्टर में इस ब्लैक होल को देखा गया है उसे एम 62 के नाम से जाना जाता है.
एम 62 ग्लोबुलर क्लस्टर ओफियूशस नामक तारामंडल में स्थित है. यह खोज मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी की वैज्ञानिकों के नेतृत्व में खगोलविदों की टीम द्वारा की गई.
विदित हो कि इस खोज से पूर्व खगोलविदों का अनुमान था कि ग्लोबुलर क्लस्टर में ब्लैक होल मौजूद नहीं है, यह ब्रह्मांड में सितारों के सबसे पुराने और सघनतम संग्रह में से एक है.
क्या होता है ब्लैक होल (Black Hole)?
ब्लैक होल वास्तव में तारे होते हैं जो खत्म हो जाते हैं, विघटित हो जाते हैं और उनका गुरूत्व क्षेत्र बहुत मजबूत होता है.


Who: मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी की वैज्ञानिकों के नेतृत्व में खगोलविदों की टीम
What: ओफियूशस नामक तारामंडल में एक ब्लैक होल खोजा


0 comments:

Post a Comment