देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 नवम्बर को समाप्त सप्ताह में 1.46 अरब डालर बढ़कर 283.57 अरब डालर हुआ-(25-NOV-2013) C.A

| Monday, November 25, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 नवम्बर को समाप्त सप्ताह में 1.46 अरब डालर बढ़कर 283.57 अरब डालर पर पहुंच गया. रुपये मूल्य में यह राशि 17,848.2 अरब रुपये के बराबर है. 8 नवम्बर को समाप्त सप्ताह में यह मुद्रा भंडार 282.11 अरब डालर रहा था. विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह बढोतरी दर्ज की गई. यह साप्ताहिक आंकड़े भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा मुंबई  में 22 नवंबर 2013 को जारी किए गए.

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 15 नवम्बर 2013 को समाप्त सप्ताह में विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.4651 अरब डॉलर बढ़कर 255.9040 अरब डॉलर हो गया, जो 16,138.4 अरब रुपये के बराबर है. जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 254.439 अरब डालर थीं. इस दौरान देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी परिवर्तन के 21.2273 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो 1,303.6 अरब रुपये के बराबर है.

विशेष निकासी अधिकार का मूल्य इस अवधि (15 नवम्बर 2013 को समाप्त सप्ताह) में हालांकि 39 लाख डॉलर घटकर 4.4116 अरब डॉलर रह गया, जो 278.2 अरब रुपये के बराबर है. 15 नवम्बर 2013 को समाप्त सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के भंडार का मूल्य 20 लाख डॉलर घटकर 2.0294 अरब डॉलर हो गया, जो 128 अरब रुपये के बराबर है.

विदित हो कि विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर पाउंड स्टर्लिग तथा येन जैसी गैर डॉलर मुद्राओं के मूल्य में होने वाली उतार-चढ़ावों का सीधा असर होता है
Who: भारतीय रिजर्ब बैंक
Where: मुंबई
What: विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े
When: 22 नवम्बर 2013


0 comments:

Post a Comment