कोशिकाओं के संक्रमण के लिए जिम्मेदार एचआइवी के प्रोटीन की संरचना की खोज-(02-NOV-2013) C.A

| Saturday, November 2, 2013
अमेरिका के द स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट और वेल कार्नेल मेडिकल कॉलेज के वैज्ञानिकों के एक दल ने ह्युमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआइवी) की त्रिस्तरीय संरचना के बीच में छिपे उस प्रोटीन की संरचना की खोज की है, जो कोशिकाओं के संक्रमण के लिए जिम्मेदार है. 

वैज्ञानिक विल्सन के अनुसार एचआइवी में मौजूद इस प्रोटीन के कारण ही कोशिकाएं संक्रमित होती हैं. उन्होंने पहली बार पता लगाया है कि जानलेवा बीमारी एड्स के लिए जिम्मेदार एचआइवी की त्रिस्तरीय संरचना के बीच में छिपे प्रोटीन की सटीक बनावट कैसी है.

वैज्ञानिक इयान ए विल्सन के अनुसार, ‘एचआइवी के परमाणु स्तरीय प्रोटीन संरचना की जानकारी हो जाने के बाद अब एड्स टीके के निर्माण की उम्मीद जगी है. 
विदित हो कि वर्तमान में एंटीवायरल दवाइयों के द्वारा एचआइवी संक्रमण को काबू में करने की कोशिश की जाती है. इस खोज के बाद वैज्ञानिकों को बहुत जल्द वे इस जानलेवा बीमारी का इलाज करने के लिए टीका तैयार करने में सफलता मिलेगी.


Who: वैज्ञानिकों के एक दल ने
What: एचआइवी की त्रिस्तरीय संरचना के बीच में छिपे प्रोटीन की खोज


0 comments:

Post a Comment