आवास
और शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) और स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (School
of Planning and Architecture) के मध्य एक सहमति पत्र पर नई दिल्ली
में हस्ताक्षर 29 अक्टूबर 2013 को किए
गए.
सहमति पत्र का उद्देश्य
आवास
और शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) और स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के मध्य
किए गए इस सहमति पत्र का उद्देश्य संयुक्त अनुसंधान गतिविधियों प्रशिक्षण और
क्षमता निर्माण कार्यक्रमों, सलाहकार कार्यों तथा
एक दूसरे के प्रलेखन तक पहुंच एवं नये शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग
लेने तथा व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने में छात्रों की सहायता करना है.
सहमति पत्र से संबंधित मुख्य तथ्य
• इस सहमति पत्र के तहत हुडको का अनुसंधान प्रशिक्षण और मानव प्रबंधन
संस्थान (एचएसएमआई), हुडको की तरफ से सहमति पत्र को कार्यरूप
देने वाला मुख्य विभाग होना है.
• एचएसएमआई द्वारा हुडको के विभिन्न विभागों तथा क्षेत्रीय कार्यालयों और योजना एवं वास्तुकला विद्यालय के विभिन्न विभागों तथा केंद्रों के बीच समन्वय स्थापित करने का काम किया जाना है.
• इस सहमति पत्र पर हुडको के अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक वीपी बलिगार और योजना एवं वास्तुकला विद्यालय के निदेशक प्रो चेतन वेद्य ने हस्ताक्षर किए.
• एचएसएमआई द्वारा हुडको के विभिन्न विभागों तथा क्षेत्रीय कार्यालयों और योजना एवं वास्तुकला विद्यालय के विभिन्न विभागों तथा केंद्रों के बीच समन्वय स्थापित करने का काम किया जाना है.
• इस सहमति पत्र पर हुडको के अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक वीपी बलिगार और योजना एवं वास्तुकला विद्यालय के निदेशक प्रो चेतन वेद्य ने हस्ताक्षर किए.
आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको)
आवास
और शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) भारत सरकार के आवास और शहरी गरीबी उपशमन
मंत्रालय के अधीन एक संस्था है. इसकी स्थापना वर्ष 1970 में
की गई थी.
Who: आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड और स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर
Where: नई दिल्ली
What: एक सहमति पत्र पर
हस्ताक्षर किए गए
When: 29 अक्टूबर 2013
0 comments:
Post a Comment