राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 11 नवंबर को मनाया गया-(11-NOV-2013) C.A

| Monday, November 11, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
11 नवंबर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
देश भर में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 11 नवंबर 2013 को मनाया गया. यह दिवस शिक्षाविद्, स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर मनाया जाता है.
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का मुख्य समारोह सिक्किम की राजधानी गंगतोक में आयोजित किया गया जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 40वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी में देश भर के लगभग 400 बच्चों ने हिस्सा लिया.
मौलाना अबुल कलाम आजाद से संबंधित तथ्य
•    मौलाना अबुल कलाम आजाद देश के पहले शिक्षा मंत्री 15 अगस्त 1947 से 2 फरवरी 1958 के मध्य बनें.
•    इनका जन्म 11 नवंबर 1888 को मक्का, सऊदी अरब (तत्कालीन ओतोमन साम्राज्य के हेजाज विलाये के मक्का) में हुआ था.
•    इनकी मृत्यु 22 फरवरी 1958 को दिल्ली में हुई थी.
•    वे एक लेखक, कवि, पत्रकार तथा स्वतंत्रता सेनानी थे.
•    वे 1940 से 1945 के मध्य भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष रहे.
•    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना उनके उल्लेखनीय कार्यों में से एक है.
•    मौलाना अबुल कलाम आजाद ने अहयोग आंदोलन व खिलाफत आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी
What: राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
When: 11 नवंबर 2013



0 comments:

Post a Comment