भारत
के पूर्व गृहसचिव जीके पिल्लई को एमसीएक्स-एसएक्स (MCX-SX) का
अध्यक्ष 1 नवम्बर 2013 को नियुक्त किया
गया. एमसीएक्स-एसएक्स के अध्यक्ष के रूप में जीके पिल्लई ने जिग्नेश शाह का स्थान
लिया.
इसके
साथ ही एमसीएक्स-एसएक्स ने जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पूर्व अंतरिम अध्यक्ष थॉमस
मैथ्यू को उपाध्यक्ष नियुक्त किया. सेबी से मंजूरी लेने के बाद इन दोनों की
नियुक्ति की गई.
एमसीएक्स-एसएक्स (MCX-SX)
एमसीएक्स
स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (एमसीएक्स), भारत के
नए शेयर बाजार, प्रतिभूति की धारा 4 के
तहत भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है. यह भारत का एक
नया स्टॉक एक्सचेंज है. भारत के कंपनी मामलों के मंत्रालय ने एमसीएक्स-एसएक्स को
एक स्टॉक एक्सचेंज के रूप में अधिनियम की धारा 2 (39), 19 के
तहत मान्यता 21 दिसम्बर 2013 को दी थी.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी)
भारतीय
प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) भारत में प्रतिभूति और वित्त का नियामक बोर्ड
है. इसका कार्य प्रतिभूतियों में निवेशकों के हितों की रक्षा करना, प्रतिभूतियों में निवेशकों के विकास को बढ़ावा देना और प्रतिभूति बाजार को
विनियमित करना है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड इंडिया एक्ट, 1992 के प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रावधानों के अनुसार 12 अप्रैल 1992 को स्थापित किया गया था.
Who: भारत के पूर्व गृहसचिव जीके पिल्लई
What: एमसीएक्स-एसएक्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
When: 1 नवम्बर 2013
0 comments:
Post a Comment