पूर्व लोकसभा सदस्य और राजस्व सचिव नीतीश सेनगुप्ता का नई दिल्ली में निधन-(04-NOV-2013) C.A

| Monday, November 4, 2013
पूर्व लोकसभा सदस्य और राजस्व सचिव नीतीश सेनगुप्ता का नई दिल्ली में हृदयघात के कारण 3 नवम्बर 2013 को निधन हो गया. वह 80 वर्ष के थे.
नीतीश सेनगुप्ता के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
सेनगुप्ता पश्चिम बंगाल के कोंटाई संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर 13वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे, लेकिन वर्ष 2004 में संप्रग-1 सरकार के सत्ता में आने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
वह वर्ष 1998 से 1999 तक पेट्रोलियम कंपनियों के पुनर्गठन समिति के अध्यक्ष थे.
वह प्रसार भारती अधिनियम 1996 से संबंधित समिति के अध्यक्ष भी रहे.
वर्ष 1996 में उन्होंने अमरनाथ यात्रा त्रासदी की जांच की.
वह वर्ष 1981 से 1982 तक अंतर्राष्ट्रीय निगमों पर संयुक्त राष्ट्र आयोग के अध्यक्ष रहे.
वर्ष 1957 में सिविल सेवा से जुड़ने वाले सेनगुप्ता राजस्व सचिव और योजना आयोग के सदस्य रह चुके हैं. वह सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के पुनर्गठन बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
नीतीश सेनगुप्ता के परिवार में उनकी दो बेटियां हैं. उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है.


Who: पूर्व लोकसभा सदस्य और राजस्व सचिव नीतीश सेनगुप्ता
Where: नई दिल्ली
What: निधन हो गया
When: 3 नवम्बर 2013
Why: हृदयघात के कारण


0 comments:

Post a Comment