श्रीलंका में राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों का 22वां सम्मेलन संपन्न-(18-NOV-2013) C.A

| Monday, November 18, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
श्रीलंका में राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों का 22वां सम्मेलन तीन घोषणा-पत्रों को स्वीकार करने के साथ ही 17 नवम्बर 2013 को संपन्न हो गया. सम्मेलन में युवाओं, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और समावेशी विकास संबंधी घोषणा-पत्र जारी किया गया.
यह सम्मेलन 15-17 नवम्बर 2013 के मध्य श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित किया गया, जिसका विषय ग्रोथ विद इक्विटी: इंक्लूसिव डेवलपमेंट एंडेड रखा गया था.
राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के 22वां सम्मेलन से संबंधित मुख्य तथ्य
इससे पहले 17 नवम्बर 2013 को नेताओं ने अनौपचारिक चर्चा जारी रखी, जिसके बाद आयोजित कार्यकारी सत्र में, लिए गए निर्णयों को औपचारिक रूप दिया गया.
सभी नेता अगला चोगम सम्मेलन 2015 में माल्टा में करने के प्रस्ताव पर सहमत हुए.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मेलन में भाग न लेने के फैसले के बाद, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने किया था.
• 50 सदस्यों वाले संगठन में से 27 देशों के शासनाध्यक्षों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया.
Where: कोलंबोश्रीलंका
What: राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों का 22वां सम्मेलन संपन्न हो गया
When: 17 नवम्बर 2013


0 comments:

Post a Comment