मुरली केवलराम चनराई दक्षिण एशियाई प्रवासी भारतीय समुदाय का उत्कृष्ट सदस्य पुरस्कार से सम्मानित-(25-NOV-2013) C.A

| Monday, November 25, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी टैन केंग याम ने भारतीय मूल के उद्योगपति मुरली केवलराम चनराई को दक्षिण एशियाई प्रवासी भारतीय समुदाय का उत्कृष्ट सदस्य पुरस्कार प्रदान किया.  मुरली केवलराम चनराई को यह पुरस्कार दक्षिण एशियाई प्रवासी भारतीय समुदाय सम्मेलन-2013 के दौरान  21 नवंबर 2013 को दिया गया. दक्षिण एशियाई प्रवासी भारतीय समुदाय सम्मेलन-2013 का आयोजन साउथ एशियन स्टडीज (आईएसएएस) ने किया.
  
मुरली केवलराम चनराई को यह पुरस्कार उल्लेखनीय करियर उपलब्धियों के साथ ही उनके द्वारा सिंगापुर तथा दक्षिण एशिया और अफ्रीका जैसे दक्षिण एशियाई प्रवासी भारतीय समुदाय की सराहनीय सेवा के लिए प्रदान किया गया.

मुरली केवलराम चनराई की धर्मार्थ परियोजनाओं में चिकित्सकीय अनुसंधान, आदिवासियों के उत्थान के लिए की गई सहायता, भारत में जरूरतमंदों को चिकित्सकीय देखभाल तथा नाइजीरिया में जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति और सहायता शामिल है. 

दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन करने वाले साउथ एशियन स्टडीज (आईएसएएस) ने कहा कि “वह उन पहले सिंगापुरियों में शामिल थे, जिन्होंने वर्ष 1992 में बाजार उदारीकरण के बाद भारत में सिंगापुर निवेशकों के मौके देखे”.

मुरली केवलराम चनराई 
91 वर्षीय मुरली केवलराम चनराई ने अपने पारिवारिक व्यापार केवलरम समूहमें 19 वर्ष की आयु में एक लिपिक के रूप में कार्य आरम्भ किया. वह वर्ष 1992 में केवलरम समूहके अध्यक्ष बन गए.
Who: मुरली केवलराम चनराई
What: दक्षिण एशियाई प्रवासी भारतीय समुदाय का उत्कृष्ट सदस्य पुरस्कार
When: 21 नवंबर 2013


0 comments:

Post a Comment