राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता असमी (Assamese) संगीत निर्देशक शेर चौधरी का गुवाहाटी में निधन-(08-NOV-2013) C.A

| Friday, November 8, 2013
असमी संगीत निर्देशक शेर चौधरी का असम के गुवाहाटी स्थित बी बरुआ कैंसर संस्थान में 6 नवम्बर 2013 को निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे.
शेर चौधरी को वर्ष 1990 में गौतम बोरा द्वारा निर्देशित फिल्म वोसोबीपो (Wosobipo) के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक वर्ग में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.
शेर चौधरी के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
संगीत निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म प्रोथोम रागिनी (Prothom Ragini) थी, इस फिल्म का निर्देशन धीरू भुयन (Dhiru Bhuyan) ने किया था. इस फिल्म के लिए धीरू भुयन को ईआईएमपीए से सम्मान मिला था.
शेर चौधरी ने संजीब हजारिका की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म हलोधर (Halodhar) के लिए भी संगीत निर्देशन किया था.
उन्होंने कई अन्य पुरस्कार विजेता फिल्मों के लिए संगीत दिया, जिनमें- मीमंगशा, आई किल्ड हिम सर, राग-बिराग, अहीर-भैरव आदि शामिल है.
उन्हें असम में फिल्म राग बिराग, अडजयो (Adajyo) और निषिद्धो नोदी (Nishiddho Nodi) के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार मिला था.


Who: असमी संगीत निर्देशक शेर चौधरी
Where: बी बरुआ कैंसर संस्थान, गुवाहाटी
What: निधन हो गया
When: 6 नवम्बर 2013


0 comments:

Post a Comment