अब्दुल्ला यामीन ने मालदीव के छठे राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ली -(18-NOV-2013) C.A

| Monday, November 18, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
मालदीव में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के अब्दुल्ला यामीन ने देश के राष्ट्रपति पद की शपथ 17 नवम्बर 2013 को ली. वह मालदीव के छठे राष्ट्रपति हैं. अब्दुल्ला यामीन को शपथ संसद के विशेष सत्र में प्रधान न्यायाधीश अहमद फैज ने दिलायी. उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई.
अब्दुल्ला यामीन ने 16 नवम्बर 2013 को हुए मतदान में सीधे संघर्ष में मोहम्मद नशीद को 6 हजार मतों के अंतर से पराजित किया. अब्दुल्ला यामीन को 51.3 प्रतिशत और मोहम्मद नशीद को 48.6 प्रतिशत मत हासिल हुए. पहले दौर के मतदान में मोहम्मद नशीद को 47 प्रतिशत मत ही मिले थे और वह जीत के आवश्यक 50 प्रतिशत मतों से मामूली अंतर से चूक गए थे. विवाद की स्थिति पैदा होने पर दूसरे दौर का मतदान कराया गया था.
इसके साथ ही डॉ मोहम्मद जमील अहमद को मालदीव के उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलायी गई.
अब्दुल्ला यामीन से संबंधित मुख्य तथ्य
वह मालदीव में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित दूसरे राष्ट्रपति हैं. मालदीव के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद थे.
• 54 वर्षीय अब्दुल्ला यामीन अर्थशास्त्री हैं.
वह पहली बार वर्ष 1993 में सांसद बने और उसके बाद लगातार तीन बार सांसद रहे.
वह मुलाकू क्षेत्र से पीपुल्स मजलिस में चौथी बार सदस्य हैं.
अब्दुल्ला यामीन, अब्दुल गयूम के सौतेले भाई हैं जिन्होंने मालदीव पर 30 वर्षों तक शासन किया था.
उनके सौतेले भाई अब्दुल गयूम के शासनकाल में वह स्टेट इलेक्ट्रिक कंपनी (एसटीईएलसीओ) के अध्यक्ष के साथ स्टेट ट्रेडिंग आर्गेनाइजेशन के भी अध्यक्ष रहे.
उन्होंने क्लेरमाउंट ग्रेजुएट यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्नियां से पब्लिक पॉलिसी में स्नातकोत्तर की उपाधि ली है.
अपनी प्राथमिक और हाई स्कूल की शिक्षा मालदीव में प्राप्त करने के बाद यामीन ने लेबनान में स्थित अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ बेरुत से व्यापार प्रशासन में स्नातक किया.
माले में 21 मई 1959 को जन्मे अब्दुल्ला यामीन मालदीव के पूर्व अटार्नी जनरल अब्दुल कय्यूम इब्राहिम के बेटे हैं.
Who: मालदीव में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के अब्दुल्ला यामीन
What: देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली
When: 17 नवम्बर 2013
Why: अब्दुल्ला यामीन ने मालदीव के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता


0 comments:

Post a Comment