जमैका के उसैन बोल्ट ने पांचवीं बार ‘एथलीट ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता-(18-NOV-2013) C.A

| Monday, November 18, 2013
This blog recommends this article for
MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
जमैका के उसैन बोल्ट ने पांचवीं बार एथलीट ऑफ द ईयर (2013)’ का पुरस्कार 17 नवंबर 2013 को जीत लिया. उसैन बोल्ट ने उक्रेन के हाई जंपर बोदान बोंदारेको और ब्रिटेन के लंबी दूरी के धावक मोहम्मद फराह को पराजित किया.  उसैन बोल्ट ने छह ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता है. विश्व एथलेटिक्स महासंघ ने उसैन बोल्ट को  वर्ष 2013 के लिए एथलीट ऑफ द ईयरका पुरस्कार दिया. 

महिला वर्ग का एथलीट ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जमैका की शैली एन्न फ्रेजर प्राइस ने जीता. उन्होंने न्यूजीलैंड की शॉट पुटर वलेरी एडम्स और चेक गणराज्य की 400 मीटर दौड़ की धाविका जूजाना हेजनोवा को पराजित किया.
 
उसैन बोल्ट से संबंधित मुख्य तथ्य
उसैन बोल्ट ने लंदन ओलंपिक 2012 की 200 मीटर दौड़ और 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था.
उसैन बोल्ट को एथलीट ऑफ द ईयर 2011 पुरस्कार से 13 नवंबर 2011 को सम्मानित किया गया.
दौड़ में उनकी उपलब्धियों के कारण उसैन बोल्ट को "लाइटनिंग बोल्ट" के  उपनाम से जाने जाते हैं. 
यूसेन बोल्ट ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2013 में 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक 17 अगस्त 2013 को जीता था.
उसैन बोल्ट के नेतृत्व में जमैका की टीम ने 37.04 सेकेंड के विश्व रिकॉर्ड के साथ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों के 4×100 मीटर रिले दौड़ का खिताब 4 सितंबर 2011 को जीता था. 
उसैन बोल्ट ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर फर्राटा दौड़ का खिताब 11 अगस्त 2013 को जीता था.
उसैन बोल्ट ने ओस्लो डायमंड लीग प्रतियोगिता का खिताब 8 जून 2012 को जीता था.
उन्होंने ने एथलेटिस्सिमा डायमंड लीग की 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक 23 अगस्त 2012 को जीता था.
उन्होंने जागरेब विश्व चैलेंज 2011 में 9.85 सेकेंड के प्रदर्शन के साथ 100 मीटर फर्राटा दौड़ का खिताब 14 सितंबर 2011 को जीता था.

उसैन बोल्ट के स्वर्ण पदक 
100मी. : वर्ष 2008, 2012 ओलम्पिक; वर्ष 2009, 2013 में विश्व चैम्पियन 
200 मी. : वर्ष 2008, 2012 ओलम्पिक; वर्ष 2009, 2011, 2013 में विश्व चैम्पियन 
4x100मी. : वर्ष 2008, 2012 ओलम्पिक ; वर्ष 2009, 2011, 2013 में विश्व चैम्पियन
Who: जमैका के उसैन बोल्ट
What: एथलीट ऑफ द ईयर (2013)' का पुरस्कार
When: 17 नवंबर 2013


0 comments:

Post a Comment