अल्पसंख्यकों हेतु शैक्षिक योजना के लिए निधि को बढ़ाकर 1250 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी-(09-NOV-2013) C.A

| Saturday, November 9, 2013
केंद्र सरकार ने शैक्षिक रूप से पिछड़े अल्पसंख्यकों के लिए शैक्षिक योजना चलाने हेतु संचित निधि को बढ़ाकर 1250 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी 7 नवम्बर 2013 को प्रदान की. पहले यह संचित निधि 750 करोड़ रुपये थी.
नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मौलाना आजाद एजुकेशन फंड की संचित निधि को बढ़ाने की मंजूरी दी गई. यह वृद्धि 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए होनी है. इसमें से 160 करोड़ रुपये की राशि को इसी वित्तीय वर्ष में जारी किया जाना है.
मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन
मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन (एमएईएफ) अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त निकाय है. मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन अपनी संचित निधि से अर्जित ब्याज को अपनी योजनाओं को लागू करने के लिए इस्तेमाल करती है. इसका उद्देश्य पिछड़े वर्गों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देना है. यह पूर्ण रूप से भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है. इसे सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1960 के तहत जुलाई 1989 में स्थापित किया गया था.


Who: केंद्र सरकार
Where: नई दिल्ली
What: शैक्षिक योजना चलाने हेतु संचित निधि को बढ़ाकर 1250 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी
When: 7 नवम्बर 2013
Why: शैक्षिक रूप से पिछड़े अल्पसंख्यकों के लिए


0 comments:

Post a Comment