आईएफडीपी के नेता राजेश रंजन (पप्पू यादव) द्वारा लिखित पुस्तक ‘द्रोहकाल का पथिक’ का विमोचन-(28-NOV-2013) C.A

| Thursday, November 28, 2013
द्रोहकाल का पथिक: राजेश रंजन (पप्पू यादव)

बिहार में आईएफडीपी के नेता राजेश रंजन (पप्पू यादव) द्वारा लिखित पुस्तक ‘द्रोहकाल का पथिकका विमोचन 27 नवंबर 2013 को किया गया. यह पुस्तक उनकी आत्मकथा है. पप्पू यादव ने यह किताब उस समय लिखी थी जब वे जेल में थे. इसमें उनकी निजी जिंदगी, अनुभव और राजनीतिक सफर का विवरण है. 

इस पुस्तक में पप्पू यादव ने दावा किया है कि वर्ष 2008 में संसद में विश्वासमत के दौरान कांग्रेस और भाजपा, दोनों ने समर्थन देने के एवज में उन्हें भारी रकम देने की पेशकश की थी. पुस्तक के अनुसार वर्ष 2001 में तत्कालीन वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने इंडियन फेडरल डेमोक्रेटिक पार्टी (आईएफडीपी) के तीन सांसदों को एनडीए का हिस्सा बनने के लिए पैसा दिया था. आईएफडीपी पप्पू यादव की ही पार्टी है. 

पप्पू यादव मधेपुरा और पूर्णिया (10वीं) से लोकसभा निर्वाचित हुए

1 comments:

Post a Comment