भारत ने ओड़ीसा तट से परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल धनुष का प्रायोगिक परीक्षण किया-(24-NOV-2013) C.A

| Sunday, November 24, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
भारत ने चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से नौसेना के एक जहाज से परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल धनुष का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया. सतह से सतह पर वार करने वाली मिसाइल धनुष का प्रायोगिक परीक्षण 23 नवंबर 2013 को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में ओड़ीसा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया. यह परीक्षण भारतीय रक्षा बल के रणनीतिक बल कमांड (Srategic Force Command, एसएफसी) व डीआरडीओ की संयुक्त देखरेख में किया गया.

धनुष भारत की स्वदेशी मिसाइल पृथ्वीका नौसैन्य प्रतिरूप है जिसका इस्तेमाल नौसेना की ओर से किया जाता है.

एकल चरणीय और द्रव प्रणोदक वाले धनुष को सशस्त्र बलों में पहले ही शामिल किया जा चुका है. स्वदेशी प्रणाली पर आधारित इस मिसाइल का निर्माण इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा किया गया.

धनुष मिसाइल अपने साथ 500 से 1000 किलोग्राम तक की पारंपरिक और परमाणु सामग्री ले जाने में सक्षम है.  यह जमीन और समुद्र दोनों में मौजूद अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम है.
Who: भारत
What: बैलिस्टिक मिसाइल धनुष का प्रायोगिक परीक्षण
When: 23 नवंबर 2013


0 comments:

Post a Comment